तकनीक (टेक्नोलॉजी ) के बारे में टॉप 05 रोचक तथ्य !! Top 05 Technology Unknown Interesting Facts !!
Technology |
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका फिर से FACTGURU के एक नएब्लॉग में,आज हम आपको टेक्नोलॉजी से जुड़ी कुछ रोचक बातें और तथ्य के बारे में बतायेगे।
तो शुरू करे क्या !
FACT NO.01
Moblie Phones |
आपको यह सुनने के बाद हैरानी होगी की दुनिआ में जितने लोगो के पास अपना Toothbrush है उस
से ज्यादा लोगो के पास खुद का मोबाइल जरूर है हैरान हो गए ना सुनकर। अगर अभी भी आपके
पास नहीं है तो इस पोस्ट के लास्ट में मैं आपको एक Mobile जीतने का मौका दूंगा उसके लिए पोस्ट
आखिर तक पड़ते
रहे।
यह देखे : संगीत के बारे में 10 रोचक तथ्य | Top 10 interesting facts
about Music 2021 |
FACT NO.02
5MB Hard Disk |
आपको यह सुनने के बाद हैरानी होगी की दुनिया की पहले हार्ड डिक्स में सिर्फ 5 एमबी डाटा स्टोर किया जा सकता जिसका साइज भी ज्यादा बड़ा होता था लेकिन आजकल तो मोबाइल से खींची गई फोटो का साइज इससे ज्यादा होती है और हार्ड डिस्क का साइज तो ज्यादा ही छोटा हो चुका है।
FACT NO.03
यह देखे :प्रकृति के बारे में रोचक तथ्य | TOP 5 Amazing
Nature Facts in Hindi 2021 |
FACT NO.04
आप किसी भी Batery को 20 साल बाद भी उपयोग कर सकते है वैसे ही काम करेगी जी हा अगर आप अपनी बैटरी को किसी फ्रिज में रख देते हैं और उसे जमा देते हैं तो आप उस बैटरी को कई सालों के बाद भी इस्तेमाल कर सकते हैं ऐसा इसलिए होता है। क्योंकि उसे जमा देने से उनके अंदर केमिकल रिएक्शन नहीं होते हैं जिस वजह से आपकी बैटरी बची रहती है लेकिन आप उसे फ्रिज में रख कर इस्तेमाल नहीं कर सकते निकालने के बाद ही आप इस्तेमाल कर सकते है |
FACT NO.05
Domains |
क्या आप एक ब्लॉगर है या किसी भी तरह की वेबसाइट चलाते है तो मैं आपको बता दू की हर महीने लगभग 10 लाख से ज्यादा वेबसाइट डोमेन नाम रजिस्टर किए जाते हैं लेकिन मजे की बात यह है कि 1995 से पहले डोमेन नेम रजिस्टर करना बिल्कुल फ्री था। पर आज कल डोमेन को Purchase करने के लिए अच्छी राशि अदा करनी पड़ती है।
Kindly send me an email
ReplyDelete